Heavy Rain In Delhi NCR: भारी बारिश से थम गई दिल्ली-NCR की रफ्तार, ट्रैफिक जाम, सड़कें बनीं तालाब
Heavy Rain In Delhi NCR: भारी बारिश ने दिल्ली-एनसीआर की सूरत बिगाड़ दी है. सड़कें तालाब बन गई हैं, तो गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई हैं. भारी बारिश के बावजूद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान मुस्तैदी से ट्रैफिक संभालने में जुटे दिख रहे हैं.
By ArbindKumar Mishra | July 14, 2025 9:59 PM
Heavy Rain In Delhi NCR: दिल्ली में सोमवारी की रात जमकर बारिश हुई. भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. दिल्ली और फरीदाबाद के बीच बदरपुर बॉर्डर पर भारी जलभराव देखा गया. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Traffic congestion witnessed in several parts of Noida following rainfall in the city.
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद नोएडा के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. गाड़ियां रेंगती नजर आईं. तीन मूर्ति और सफदरजंग रोड पर भी गाड़ियां जाम में फंसी नजर आईं.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 20-40 की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके साथ गरज-बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.