भूस्खलन में बच्ची की मौत
घटना कनकारे क्षेत्र की है, जहां नौशाद नामक व्यक्ति के घर के पीछे स्थित पहाड़ी और दीवार अचानक ढह गई. इससे कमरे की खिड़की गिर गई और उसकी बेटी नईमा की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए, जिन्हें निकालने के लिए राहत कार्य जारी है.
भारी बारिश से जलभराव, घरों में घुसा पानी
उल्लाल तालुक के कुम्पाला, कल्लपु, धर्मनगर, उच्चिला, तलपडी और विद्यानगर जैसे इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. कल्लपु में 50 से ज्यादा घर पानी में डूब गए हैं, जबकि तलपडी में एक घर में पानी घुसने से बड़ा नुकसान हुआ है. कई परिवारों को रातोंरात सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें.. Corona Cases In India: कोरोना का नहीं थम रहा खौफ, 1200 से अधिक हुए एक्टिव मामले
प्रशासन सतर्क, राहत कार्य जारी
राहत एवं बचाव कार्यों में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है. तहसीलदार पुट्टाराजू, राजस्व निरीक्षक प्रमोद और नगर पालिका के अधिकारी सुरेश कार्णिक ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.
यह भी पढ़ें.. Rain Alert: देश में मॉनसून का कहर जारी, दिल्ली से यूपी-बिहार तक बारिश का तांडव
यह भी पढ़ें.. Video : पंजाब के पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, थर्राया इलाका, 5 की मौत