उत्तर भारत
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 से 24 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान आंधी-तूफान आने की संभावना है. कई इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है. पंजाब, जम्मू और कश्मीर में 21 से 24 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है.
दक्षिण भारत
केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में अगले 6-7 दिनों तक भारतीय मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान तेज आंधी-तूफान आने की आशंका है.
पूर्व और मध्य भारत
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तर-पूर्वी राज्यों में 20 से 26 जुलाई तक गर्जन और चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा ओडिशा में 23 जुलाई से भारी बारिश की संभावना है, जबकि 24 जुलाई को छत्तीसगढ़, विदर्भ और झारखंड में भारी बारिश की संभावना है.
उत्तर-पूर्व भारत
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में 20 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही असम और मेघालय में 20 से 26 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़े: Ahmedabad: अहमदाबाद में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की खुदकुशी, माता-पिता और तीन बच्चों ने जहर खाकर दी जान