Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR, गोवा में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, मानसून आते ही जमकर बरस रहे बदरा

Heavy Rain Alert: दक्षिण-पश्चिमी मानसून शनिवार को केरल पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. वहीं कहीं-कहीं लू से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आंधी, बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है जो अगले 4-5 दिनों तक जारी रहेगी.

By ArbindKumar Mishra | May 24, 2025 2:54 PM
feature

Heavy Rain Alert: दक्षिण-पश्चिमी मानसून समय से पहले केरल पुहंच चुका है. इधर मानसून के आगमन पर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कई हिस्सों में बारिश हुई. झारखंड की राजधानी और आस-पास के इलाकों में 30 मई तक तेज हवाओं के साथ-साथ बारशि होने की संभावना है. दिल्ली में भी अगले दो दिन बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है

दिल्ली में आंधी और बारिश होने का अनुमान

आईएमडी ने शनिवार और रविवार को दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश होने का अनुमान जताया है. जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई है.

गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी, रविवार तक भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें रविवार तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. राज्य सरकार ने लोगों को नदियों और झरनों में न जाने की सलाह दी है. पिछले 24 घंटों में तटीय राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट के अनुसार, दक्षिण गोवा के पोंडा में सबसे अधिक 162 मिमी बारिश हुई। इसके बाद धारबांदोडा तालुका में 124.2 मिमी और मडगांव में 123.4 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश होने का संकेत देते हुए शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी किया जो रविवार तक प्रभावी रहेगा.

पंजाब और हरियाणा में अगले 3-4 दिनों तक लू चलने की आशंका

आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, “उत्तर पश्चिम भारत में लगातार लू चल रही है और इसका मुख्य क्षेत्र राजस्थान है. राजस्थान में पहली लू 17 मई को शुरू हुई थी. उसके बाद हम पिछले कुछ दिनों से लगातार रेड अलर्ट दे रहे हैं और अगले 3 दिनों तक रेड अलर्ट रहेगा… पंजाब और हरियाणा में अगले 3-4 दिनों तक लू चलने की आशंका है… जम्मू-कश्मीर में पहले से ही लू चल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version