Heavy Rain Warning: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 अक्टूबर की सुबह यह पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच तट से टकरा सकता है. दक्षिण इलाके में तूफान की एंट्री से जोरदार बारिश की आशंका बन रही है. कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. भारी बारिश के साथ कई इलाकों में जोरदार हवा भी चल सकती है. तूफान का सबसे ज्यादा असर केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में दिख सकता है. इसके अलावा कई और राज्यों में भी बारिश की संभावना है.
बेंगलुरु में बारिश का दौर जारी
मौसम में बदलाव का कर्नाटक में खासा असर दिख रहा है. राजधानी बेंगलुरु में बारिश का दौर जारी है. बुधवार को भी कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई. कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या हो गई. बेंगलुरु में आपदा मोचन बल के कर्मियों को तैनात किया गया है, जहां लगातार जारी बारिश के कारण मंगलवार को कई इलाके जलमग्न हो गए थे. बारिश के कारण बेंगलुरु में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल नहीं हो सका. दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने बेसिन ब्रिज जंक्शन और व्यासरपडी रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों पर पानी भरने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि शहर में अगले तीन से चार दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. उडुपी, उत्तर कन्नड़, शिवमोग्गा, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे और तुमकुरु जिलों में आज यानी गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार में भी भारी बारिश हो सकती है.
Rainfall Warning : 18th October to 21th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 16, 2024
वर्षा की चेतावनी : 18th अक्टूबर से 21th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@tnsdma @KarnatakaSNDMC… pic.twitter.com/pq7EeStJ2g
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट (IMD Orange Alert)
बारिश का दौर केरल में भी जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के दो जिलों-उत्तरी मलप्पुरम और कन्नूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने राज्य के दस जिले पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, वायनाड और कासरगोड में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. इससे पहले बुधवार को केरल के कई हिस्सों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश हुई.
तमिलनाडु आज भी हो सकती है बारिश
तमिलनाडु के चेन्नई सहित उत्तरी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बारिश से राहत मिली. वहीं मंगलवार को भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी रहा. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र चेन्नई से करीब 360 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व, पुडुचेरी से 390 किलोमीटर पूर्व तथा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से 450 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है. विभाग के मुताबिक दबाव के क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 अक्टूबर की सुबह चेन्नई के निकट पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच उत्तरी तमिलनाडु-दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है.
Depression over southwest and adjoining westecentral Bay of Bengal moved west-northwestwards with a speed of 17 kmph during past 6 hours and lay centered at 1730 hours IST of today, the 16th October 2024 over the same region near latitude 12.9° N and longitude 81.9° E, about 190… pic.twitter.com/QNCMiQvMce
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 16, 2024
आज कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और दक्षिणी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है.
Rain Alert: अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का हाई अलर्ट, स्कूल कालेज बंद
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी