Heavy Rain warning: 28 जुलाई से 3 अगस्त तक देश के कई इलाकों में भयंकर बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि पूर्व, पूर्वोत्तर, उत्तर भारत, पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में आगामी दिनों में जोरदार बारिश हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक आगामी दिनों में मानसून का रौद्र रूप दिख सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दबाव के कारण कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज (28 जुलाई) को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
1 से लेकर 3 अगस्त के दौरान भी पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बरसात की संभावना है. 29 से 31 जुलाई के दौरान पश्चिम हिमालयी में क्षेत्र में जोरदार बारिश की संभावना है.
28, 29,30 और 31 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. 29-31 जुलाई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.
28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 28 से 30 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, 29 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
28 से 30 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 28 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में कई जगहों पर बहुत भारी बरसात हो सकती है.
अगस्त महीने के पहले सप्ताह से ही कई इलाकों में जोरदार बारिश होगी. 1 से 3 अगस्त के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर 1 से 3 अगस्त के बीच अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
28 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई स्थानों पर गरज, बिजली कड़कने और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी