Heavy Rain Warning: राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश, सड़कें बनीं तालाब, 27 जून तक नहीं मिलेगी राहत

Heavy Rain Warning: मानसून आते ही देश के कई राज्यों में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश हो रही है. जोरदार बारिश से नदियां उफान पर हैं, तो सड़कें तालाब बन गई हैं. गुजरात और राजस्थान में भी भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने आज और 22 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

By ArbindKumar Mishra | June 21, 2025 2:50 PM
an image

Heavy Rain Warning: गुजरात में भारी बारिश के बाद अरावली जिला जलमग्न हो गया है. आईएमडी ने आज और 22 जून के लिए जिले में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

राजस्थान में कई जगह जोरदार बारिश

दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान के अनेक इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 165 मिलीमीटर बारिश टोंक के निवाई में हुई. विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक से पहले के 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई, पश्चिम राजस्थान में भी अनेक स्थानों पर भी बादल बरसे. विभाग ने कहा कि इस दौरान सर्वाधिक बारिश निवाई (टोंक) में 165 मिलीमीटर रही, इसके अलावा जयपुर के चाकसू में 153 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 139 मिलीमीटर, दौसा के सिकराय में 119 मिलीमीटर, बूंदी में 116 मिलीमीटर, कोटा में 115 मिलीमीटर बारिश हुई. 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है.

27 जून तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 27 जून तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 27 जून तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version