Heavy Rainfall: कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को भारी बारिश हुई. जिसके बाद बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी. बाढ़ के कारण डायवर्सन टूट गये, जिससे फ्रिसल खुदवानी मार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया. सड़क के दोनों ओर लोग फंस गए.
कश्मीर घाटी में ताजा हिमपात
कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार को हिमपात हुआ जबकि कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई. इसके अलावा, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर भी हिमपात दर्ज किया गया. बांदीपोरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के कुछ इलाकों और घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई. कश्मीर के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
#WATCH | J&K | Traffic on the Frisal Khudwani route in Kulgam was suspended after the collapse of diversion due to a flash flood following heavy rainfall pic.twitter.com/ajVt1r4oWH
— ANI (@ANI) March 15, 2025
रविवार को भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश स्थानों पर शनिवार को रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रह सकती है. कई इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हो सकती है और दोपहर तक मौसम में सुधार होने की संभावना है. बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे घाटी में ठंड बढ़ गई है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी