Heavy Rainfall: अगले 4 से 5 दिन आंधी-तूफान और भारी बारिश, IMD अलर्ट

Heavy Rainfall: देश के कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश, आंधी-तूफान का दौर जारी है. झारखंड और बिहार में भारी बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की घटना भी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department ) ने अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है.

By ArbindKumar Mishra | April 16, 2025 2:35 PM
an image

Heavy Rainfall: आईएमडी के अनुसार 16 से 18 अप्रैल के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.

बिहार, असम और मेघायल में 22 अप्रैल तक होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 17 अप्रैल को बिहार में भारी वर्षा की संभावना है. जबकि असम और मेघालय में 20 से 22 अप्रैल के दौरान भारी बारिश की संभावना है. 20 से 22 अप्रैल के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना है. वहीं 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़, विदर्भ में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है. 17 और 18 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर आंधी (50-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने) की संभावना है.

अगले 5 दिनों यहां होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

19 अप्रैल तक यहां होगी छिटपुट बारिश

16 से 19 अप्रैल के दौरान केरल और माहे में आंधी, बिजली और तेज हवा (गति 40-50 किमी प्रति घंटा) के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

16 अप्रैल को यहां भारी बारिश की संभावना

16 अप्रैल को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी वर्षा की संभावना है. 16 से 20 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. 16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में तथा 17 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

19 अप्रैल को यहां होगी बारिश और ओलावृष्टि

18 और 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आंधी, बिजली और तेज हवाएं (गति 40-50 किमी प्रति घंटा) के साथ अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. 18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 18 से 20 अप्रैल, 2025 के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के समीपवर्ती मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version