Heavy Rainfall Warning: चक्रवाती तूफान का असर अभी भी दिखाई दे रहा है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में फेंगल तूफान के कारण जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु में पड़ा है. कई इलाकों में बीते दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है.
बाढ़ के कारण स्कूल-कॉलेज बंद
तमिलनाडु में फेंगल तूफान का जोरदार असर दिख रहा है. कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का दौरान अभी जारी रहेगा. वहीं तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. कुड्डालोर जिला कलेक्टर ने एहतियात के लिए कल यानी मंगलवार (3 दिसंबर) को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी दे दी है.
Tamil Nadu: Holiday declared for schools and colleges in Cuddalore district following floods in the district: Cuddalore District Collector
— ANI (@ANI) December 2, 2024
पुड्डुचेरी में टूटा 30 सालों का रिकॉर्ड
फेंगल तूफान के कारण पुड्डुचेरी में भी भीषण बारिश दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में यहां जितनी बारिश हुई है उतनी बीते 30 साल में नहीं हुई है. मौसम विभाग ने केरल में भी भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि तूफान के कारण दो से तीन दिनों तक बारिश होती रहेगी.
तमिलनाडु में कब मिलेगी भारी बारिश से राहत
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. हालांकि 24 से 48 घंटों के बाद तमिलनाडु में बारिश में कमी आएगी.
केरल में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि केरल के कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. केरल में 4 दिसंबर तक मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है.
3 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण कल यानी 3 दिसंबर को तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी