Heavy Rainfall Alert: पश्चिमी विक्षोभ का असर, 20 अप्रैल तक भारी बारिश का अनुमान, IMD अलर्ट

Heavy Rainfall Alert: देश भर में इस समय हीट वेव और बारिश का दौर जारी है. किसी-किसी राज्य में इस बारिश हो रही है, तो कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 20 अप्रैल तक कुछ राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान है.

By ArbindKumar Mishra | April 14, 2025 5:20 PM

Heavy Rainfall Alert: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 19 अप्रैल तक राजस्थान में हीट वेव (गर्म हवा) की स्थिति बनी रहेगी. जबकि गुजरात में 15 से 17 अप्रैल तक गर्मी का प्रकोप रहेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 16 से 18 अप्रैल तक हीट वेव की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 16 से 20 अप्रैल तक एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिसमें 18 और 19 अप्रैल को चरम स्थिति होगी. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाके में 18 से 20 अप्रैल तक बारिश, गरज के साथ बिजली चमकने, और तेज हवाओं की संभावना है.

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत रहा. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

उत्तर-पश्चिम भारत – अगले 5-6 दिनों में (18 अप्रैल तक) अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि संभावित है, और उसके बाद अगले 2 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी होगी.

मध्य भारत: अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन 15 से 18 अप्रैल तक 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि और उसके बाद अगले 2 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी संभावित है.

आंतरिक महाराष्ट्र: अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि संभावित है, और उसके बाद अगले 2 दिनों में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

गुजरात: अगले 4 दिनों में (17 अप्रैल तक) अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि और उसके बाद अगले 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी संभावित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version