मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश, मानसून की झमाझम बरसात, IMD ने जारी किया अलर्ट
Mumbai Heavy Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि आगामी दिनों में मुंबई में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कहा कि आज दिनभर मुंबई के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मुंबई-ठाणे समेत कुछ और इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक कई हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना जाहिर की है.
By Pritish Sahay | July 15, 2025 6:16 PM
Mumbai Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. पूर्व, पश्चिम, उत्तर, पूर्वोत्तर, दक्षिण भारत समेत कई इलाकों में मानसून का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. मंगलवार (15 जुलाई) को मुंबई के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में शहर के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कई मुंबई, रायगढ़, ठाणे समेत कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच भारी बारिश को देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो तटीय और निचले इलाकों में जाने से बचें.
In view of the heavy rain across Mumbai city and suburbs, citizens are requested to avoid visiting coastal and low-lying areas.
Our officials and staff are alert and ready to assist Mumbaikars. Dial 100 / 112 / 103 in case of any emergency.#MumbaiRainAlert#MumbaiPolice4All
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 15, 2025
मुंबई में जारी रहेगा बारिश का दौर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि आगामी दिनों में मुंबई में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कहा कि आज दिनभर मुंबई के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मुंबई-ठाणे समेत कुछ और इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक कई हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना जाहिर की है. IMD ने ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी समेत कई और इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं पुणे, सातारा, अहमदनगर के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कई इलाकों में जलभराव
मुंबई के कई इलाकों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई और ठाणे का सबसे बुरा हाल है. मंगलवार को यहां कई इलाकों में मूसलधार बारिश हुई, जिसके कारण जलभराव की स्थिति बन गई. अंधेरी, विलेपार्ले, सांताक्रुज, खार और बांद्रा समेत कई और जगहों पर भारी जलभराव हो गया. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में इन इलाकों में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जाहिर किया है. वहीं, मुंबई में लगातार बारिश के कारण आम जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है. लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं. सड़कों पर भी गाड़ियां रेंग रही है.
चार से पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि 15, 20 और 21 जुलाई को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में बारिश हो सकती है. 16 और 19 जुलाई को गोवा-गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं 15 जुलाई को कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान इन कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.