Viral Video: नशे में बेसुध हो गया हाथियों का पूरा झुंड, जंगल में मच गया कोहराम, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: जंगल में हाथियों का एक झुंड नशे में धुत हो गया. एक खास किस्म के फल खाकर सभी हाथी नशे में आ गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लाखों लोगों ने वीडियो देखा है. वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है.
By Pritish Sahay | July 27, 2025 5:58 PM
Viral Video: मालामाला रिजर्व में अचानक हाथियों का एक झुंड जमीन पर लोटने लगा. कोई अपनी सूंढ़ गोल-गोल घुमाने लगा, कोई बेसुध एक जगह पड़ रहा. एक-दो नहीं झुंड के करीब सभी हाथियों का यही हाल हो गया. देखने से साफ लग रहा है कि ये हाथी अपने आपे में नहीं हैं. लगता है जैसे ये शराब के नशे में हैं. सोशल मीडिया पर हाथियों के इस झुंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जमीन पर लेटकर अजीब-अजीब हरकतें करने लगे हाथी
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि हाथी जमीन पर लेटे हुए हैं. बड़े हाथियों के साथ-साथ बच्चे हाथी भी बेकाबू है. लग रहा है कि वो अपने होश में नहीं हैं. यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के माला माला रिजर्व का है. जहां एक खास किस्म के फल खाकर अक्सर जंगली जानवर नशे में आ जाते हैं. हाथियों के साथ भी यही हुआ है.
These elephants got drunk after eating lots of ripe Marula fruit in MalaMala Reserve..🐘😅 pic.twitter.com/RBwpiorwdc
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 25, 2025
एक जंगली फल खाकर नशे में आ जाते हैं जानवर
अफ्रीका के जंगल जानवर एक ख़ास पेड़ के फल को खाकर नशे में आ जाते हैं. इस फल का नाम मारुला है. ये फल पककर जमीन पर गिर जाते है, इसे कई जंगली जानवर खाकर नशे में आ जाते हैं. हाथी जैसे बड़े जानवर भी काफी मात्रा में इस फल को खाने के बाद नशे में धुत हो गए. सोशल मीडिया पर एक्स के अकाउंट पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 48 लाख लोगों ने देख लिया है. 31 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
वायरल हो रहे वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा ‘शेरों के आने तक यह अच्छा समय है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘उनके हैंगओवर से होने वाला सिरदर्द बहुत भयानक होगा.’ एक और यूजर ने लिखा ‘नशे में हमेशा ज्यादा मजा आता है.’ कई यूजर्स ने अन्य वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन जाहिर किया है. कुछ यूजर्स ने इमोजी सेंड कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.