VIDEO: तमिलनाडु में अबतक की सबसे अधिक बारिश, बाढ़ जैसे हालात, 10 की मौत

तमिलनाडु के मुख्य सचिव शिवदास मीना ने कहा कि राज्य के दक्षिणी जिलों में बीते दो दिनों में की सबसे ज्यादा बारिश हुई. मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग का भारी बारिश का पूर्वानुमान भी 'गलत' था क्योंकि दो दिनों के भीतर प्रभावित जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हुई है.

By ArbindKumar Mishra | April 24, 2024 4:47 PM
an image

तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीते दो दिनों में जितनी बारिश हुई है, उतनी बारिश राज्य के इतिहास में अबतक नहीं हुई थी. जिससे 10 लोगों की मौत हुई है और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. जो लोग यात्री के तौर पर फंसे हुए है उन्हें निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है. तमिलनाडु के मुख्य सचिव शिवदास मीना ने कहा कि राज्य के दक्षिणी जिलों में बीते दो दिनों में की सबसे ज्यादा बारिश हुई. मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग का भारी बारिश का पूर्वानुमान भी ‘गलत’ था क्योंकि दो दिनों के भीतर प्रभावित जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हुई है. उन्होंने कहा, बारिश के कारण तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई है. कुछ की जान दीवार गिरने के कारण गई, वहीं कुछ की मौत करंट लगने से हुई. साथ ही मुख्य सचिव मीना ने कहा कि दक्षिणी जिलों विशेषकर तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में रिकॉर्ड बारिश हुई है और बाढ़ आई है. उन्होंने कहा, 30 घंटों के भीतर कयालपट्टिनम में 1,186 मिमी बारिश हुई, जबकि तिरुचेंदूर में 921 मिमी बारिश हुई. सचिव ने कहा कि नौसेना, वायु सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल सहित केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों के लगभग 1,343 कर्मी बचाव और राहत अभियान में शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version