Himachal Heavy Rain: अगले 24 घंटों में मचेगी भारी तबाही, बाढ़ और भारी बारिश का अलर्ट, 6 जुलाई तक राहत नहीं
Himachal Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ से भारी तबाही मची है. राज्य में नुकसान की कई घटनाएं सामने आईं. शिमला में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई, जबकि रामपुर में बादल फटने से कई मवेशी बह गए. कई इलाकों में भूस्खलन और रास्तों के बंद होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बाढ़ और भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
By ArbindKumar Mishra | June 30, 2025 9:54 PM
Himachal Heavy Rain: मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटों में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बाढ़ आने का खतरा है. आईएमडी ने बुधवार के लिए भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. जबकि 6 जुलाई तक पहाड़ी राज्य में बारिश का अनुमान जताया गया है.
हिमाचल प्रदेश सहित इन राज्यों में 6 जुलाई तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी राजस्थान में 6 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है. 1 जुलाई को उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश का अनुमान है.
भट्टाकुफर में पांच मंजिला इमारत ढह गई
सोमवार को सुबह शिमला के उपनगरीय क्षेत्र भट्टाकुफर में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई वहीं रामपुर के सिकासेरी गांव में बादल फटने से एक बाड़े से कई मवेशी बह गए. इस बीच, लगातार हो रही बारिश के कारण शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच जगहों पर भूस्खलन होने के कारण यातायात को एक ही लेन पर मोड़ा गया, जिससे जाम लग गया. सोलन के डेलगी में भूस्खलन के कारण सुबाथू-वाकनाघाट मार्ग भी बंद हो गया. बिलासपुर जिले में भी कई जगहों पर भूस्खलन से रास्ते बंद हो गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 29 जून तक 20 लोगों की हो चुकी है मौत
हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून के आगमन से लेकर 29 जून तक वर्षाजनित घटनाओं में राज्य में 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोग लापता हैं.