हिमाचल प्रदेश: 6 बागी कांग्रेस विधायकों को बीजेपी ने उपचुनाव का दिया टिकट

Himachal Pradesh Assembly By Election : बीजेपी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए सभी 6 बागी कांग्रेस विधायकों को उपचुनाव में उतार दिया है. अब देखना है कांग्रेस का अगला कदम क्या होता है.

By Amitabh Kumar | March 26, 2024 2:13 PM
an image

हिमाचल प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने उन सभी छह ‘अयोग्य’ विधायकों को मैदान में उतारा, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं.

इन छह लोगों को बीजेपी ने दिया टिकट

आपको बता दें कि इन सीटों पर ये नेता पहले भी क्षेत्र का नेतृत्व कर चुके हैं. अब चुनावी मैदान में सभी बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में नजर आएंगे. देखना होगा कि क्या कांग्रेस से बगावत का खामियाजा इन्हें भुगतना पड़ता है या इनके फैसले से जनता खुश है.

तीन निर्दलीय विधायक भी बीजेपी में शामिल

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने भी पिछले दिनों बीजेपी का दामन थाम लिया था. इन विधायकों के नाम आशीष शर्मा, होशियार सिंह और के एल ठाकुर हैं.

कांग्रेस की हुई थी शर्मनाक हार

कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों को पार्टी व्हिप की अवहेलना करने के लिए अयोग्य ठहराने का काम किया गया था. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था. यही वजह रही कि प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version