AAP जल्द करेगी प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जल्द ही जारी कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी कर सकती है. बता दें, आप पार्टी ने प्रदेश की चार विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है.
पहली लिस्ट में इन नेताओं के नाम: आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में चार सीटों से प्रत्याशी की घोषणा की है. आप पार्टी डॉ. राजन सुशांत को फतेहपुर सीट से मैदान में उतार रही है. डॉ. राजन भाजपा की धूमल सरकार में राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं. मनीष ठाकुर को AAP पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से उतार रही है. जबकि, उमाकांत डोगरा को नगरोटा बगवां से और सुदर्शन जस्पा को लाहौल-स्पीति से आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
चुनाव आयोग ने की पीसी: शुक्रवार यानी आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पीसी कर हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर जानकारियां दी. चुनाव आयोग ने कहा कि विधानसभा की 68 सीटों में से 17 सीटें एससी वर्ग और 3 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी होगी. प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक नामांकन कर सकते हैं और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर तय की गई है. बता दें हिमाचल में 55.07 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.