एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीदवारों के चयन में बीजेपी पूरी सतर्कता बरत रही है. बीजेपी ने प्रत्येक खंड के लिए ब्लॉक स्तर के सदस्यों की वीरता को देख रही है. इसके लिए शिमला, कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर में पार्टी ने गुप्त मतदान किया. इस मतदान की गणना दिल्ली में हुई. एनडीटीवी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी की पोल में कुछ नाम ऐसे हैं जो जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
गौरतलब है कि हिमाचल चुनाव को लेकर बीजेपी की नवगठित केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पहली बैठक आज यानी मंगलवार को हुई. बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य इस बैठक में शामिल हुए. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होने की उम्मीद है. हालांकि आम आदमी पार्टी भी चुनाव को लेकर खूब रैली और सभा कर रही है. वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर रखा गया है.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Anil Deshmukh Bail: अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर दलीलें पूरी, 20 अक्टूबर को सीबीआई दाखिल करेगी जवाब