Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. मंगलवार को राज्यभर में 11 बादल फटने की घटनाएं हुईं. 4 बार अचानक बाढ़ और एक बड़े भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं, जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम से मंडी में करीब 253.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे हालात और भी खराब हो गए हैं. इससे पहले मंडी जिले में भारी बारिश के कारण बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से 5 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 5 लोग घायल हुए थे और 16 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई थी.
मौसम विभाग का अलर्ट
राज्य में लगातार कहर बनकर बरस रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2 जुलाई को राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इनमें कांगड़ा, सोलन और सिरमौर शामिल हैं. इसके अलावा 2 जुलाई को चार जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश आफत बनकर बरस सकती है. इनमें ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के अलग-अलग हिस्से शामिल हैं. इस दौरान कई इलाकों में आंधी और तूफान आने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी आशंका जताई है.
राज्य में 406 सड़कें की गई बंद
जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम और राज्य में हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए 406 सड़कें बंद कर दी गई हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने इसकी जानकारी दी है. बंद सड़कों में से 248 सड़कें मंडी जिले में हैं. मंडी जिले में 994 ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं. इलाके में हुई क्षति की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि 24 घर, 12 पशुशालाएं और 1 पुल समेत कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं.
यह भी पढ़े: दुश्मनों के लिए काल है ये मिसाइल, घर में घुस करेगा ढेर | Bunker Buster Missile
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी