Himachal Rajya Sabha Election:हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एकमात्र सीट पर चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान समाप्त हो गया. मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ था। सबसे आखिर में चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू ने वोट डाला. मतदान तेजी से हुआ और सभी 68 विधायकों ने मतदान किया है. इस बीच क्रॉस वोटिंग की खबरें भी सामने आयीं.
Himachal Rajya Sabha Election: 9 से ज्यादा विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एकमात्र सीट पर मतदान समाप्त होने के बाद क्रॉस वोटिंग की चर्चा होने लगी. ऐसी खबर है कि 9 से अधिक कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. अस्वस्थ होने के कारण कांग्रेस विधायक बबलू को हेलीकॉप्टर से विधानसभा लाया गया था.
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "…We issued Whip, but they didn't have the majority. We had to do the voting. In a way BJP has tried to threaten our leaders, Congress Party strongly condemns it." pic.twitter.com/EuzzXXgM2f
— ANI (@ANI) February 27, 2024
सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले- यदि विधायकों को खरीदा नहीं गया होगा तो हमें सारे वोट मिलेंगे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वोट डालने के बाद कहा कि विधायकों ने पार्टी की विचारधारा के अनुरूप वोट किया है. उन्होंने कहा, विधानसभा में हमारे 40 विधायक हैं और यदि विधायकों को खरीदा नहीं गया होगा तो हमें सारे वोट मिलेंगे. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, हमने व्हिप जारी किया. हमें वोटिंग करनी पड़ी. एक तरह से बीजेपी ने हमारे नेताओं को धमकाने की कोशिश की है, कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है.
बहुमत खो चुकी है सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर
यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी, हिमाचल प्रदेश के एलओपी जयराम ठाकुर ने कहा, बजट कल पेश किया जाएगा. हम कल बजट पर चर्चा करेंगे और फिर हम वहां की स्थिति देखेंगे. लेकिन मैं देख सकता हूं कि सरकार बहुमत खो चुकी है. इससे पहले विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने पहले कहा था कि वोट देना विधायकों का लोकतांत्रिक अधिकार है और यह जरूरी नहीं है कि उम्मीदवार निर्विरोध चुना जाए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ हर्ष महाजन को मैदान में उतारा है.
#WATCH | When asked if the State BJP will demand a Floor Test, Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur says, "Budget will be presented tomorrow. We will discuss the Budget tomorrow and then we will see the situation there. But I can see that the Government has lost the majority." pic.twitter.com/gh28P7d13Y
— ANI (@ANI) February 27, 2024
पूर्व मंत्री महाजन ने सितंबर 2022 में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे और राज्य के पूर्व मंत्री महाजन ने सितंबर 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे. कांग्रेस के पास 68 में से 40 विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ स्पष्ट बहुमत है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस ने सिंघवी के लिए वोट सुनिश्चित करने के वास्ते अपने विधायकों को व्हिप जारी किया था, जिसके बाद भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर अपने सदस्यों पर दबाव बनाने के लिए व्हिप जारी करने का आरोप लगाया और कहा कि विधायक लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए हैं और उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार वोट देने का अधिकार है. भाजपा उम्मीदवार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से इस संबंध में शिकायत की है और कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने के लिए उसके द्वारा जारी तीन पंक्ति के व्हिप की ओर उनका ध्यान दिलाया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी