इंटरव्यू के दौरान कही यह बातें
हिमंत बिस्वा सरमा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि- मैं सही समय पर खालिस्तानियों के खिलाफ सही कार्रवाई करने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरे पास इस मामले में कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. केवल यहीं नहीं पंजाब की कार्रवाई के लिए केजरीवाल को श्रेय देने के बारे में जब सरमा से पूछा तब उन्होंने बताया कि- केजरीवाल जी केवल एक नगर पालिका के मुख्यमंत्री हैं. गुवाहाटी नगरपालिका और दिल्ली की तुलना कब होगी, मैं केजरीवाल की बात करूंगा. लेकिन, भगवंत मान जी एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने खालिस्तान के खिलाफ अच्छी कार्रवाई की है.
क्या मान को देना चाहते हैं कोई सलाह ?
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि, क्या वे भगवंत मान को कोई सलाह देना चाहते हैं? इसके जवाब में सरमा ने कहा कि- वास्तव में, अभी मैं मान जी से सलाह लेना चाहता हूं कि उन्होंने अमृतपाल सिंह और उनके संगठन के खिलाफ कैसे सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया है. अगर कोई अच्छा काम कर रहे हैं तो, उनकी सराहना की जानी चाहिए. यह कार्यवाई देश के लिए काफी जरुरी थी.
Also Read: हरियाणा के करनाल में राइस मिल की 3 मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका
मान और केजरीवाल ने सभा को किया संबोधित
बता दें भगवंत मान और अरविन्द केजरीवाल ने इसी महीने की शुरुआत में गुवाहाटी के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान राज्य भर से पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी सभा को संबोधित किया था. राज्य के अपने पहले दौरे के दौरान सरमा पर हमला बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा- आप भले ही असम के मुख्यमंत्री बन गए हों, लेकिन आपने असम की संस्कृति नहीं सीखी है. केजरीवाल के इस बयान पर असम के सीएम सरमा ने बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल पर पलटवार किया था और उन पर कायर होने का आरोप लगाया था.