भ्रष्टाचार के लिए जनता हिमंत को पहुंचाएगी जेल- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा खुद को राजा समझते हैं, लेकिन राज्य की जनता भ्रष्टाचार के लिए उन्हें जेल में पहुंचा देगी. असम के चायगांव में कांग्रेस की एक बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरमा और उनके परिवार को भ्रष्टाचार के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा ‘‘आपके मुख्यमंत्री में भय व्याप्त है, वह जानते हैं कि निडर कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें जेल में डाल देंगे.’’
बीजेपी पर लगाया धांधली का आरोप
राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने मतदाता सूची संशोधन के जरिए धांधली करके महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीता है. राहुल गांधी ने कहा ‘‘वे बिहार में भी यही हथकंडे अपना रहे हैं और असम में भी यही करेंगे. हमें सावधान रहना होगा.’’ राहुल ने कहा ‘‘मीडिया अब हमारा दोस्त नहीं रहा, वे सच नहीं दिखा रहे, केवल अदाणी, अंबानी, मुख्यमंत्री, मोदी और शाह को दिखा रहे हैं.’’ इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि इससे उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी क्योंकि कांग्रेस अगले साल असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी.
‘वह खुद आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं’, हिमंत बिस्वा सरमा
राहुल गांधी के बयान पर असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यहां प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के दौरान कहा है कि मुख्यमंत्री को ‘‘निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा.’’ सरमा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता यह भूल गए कि वह स्वयं देश भर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं. सीएम सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया ‘‘लिखित में ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा’- विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान बिल्कुल यही शब्द कहे.’’
समम के आतिथ्य का मजा लीजिए- सीएम हिमंत
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा ‘‘राहुल जी, आपको मेरी शुभकामनाएं. दिन में बाकी समय असम के आतिथ्य का आनंद लीजिए.’’ राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए असम में पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. दोनों एक दिवसीय दौरे पर असम आएं हैं. अपने दौरे में राहुल और खरगे ने दो बैठकें की. पहली बैठक गुवाहाटी हवाई अड्डे के पास एक होटल में और दूसरी बैठक चाय गांव में की गई.