Hindenburg Report: हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी. मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक बड़ी बैठक के बाद तय किया गया कि 22 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर सेबी प्रमुख को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. कांग्रेस पार्टी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति(जेपीसी) से कराने की मांग की है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 22 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर का घेराव सभी राज्यों में करेंगे. मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिवों राज्यों के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में देश के सबसे बड़े घोटाले में अडानी और सिक्योरिटी एक्सजेंच बोर्ड ऑफ इंडिया(सेबी) के भूमिका के जांच की सख्त जरूरत है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट से साफ जाहिर होता है कि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला है. वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घोटाले में शामिल हैं, ऐसे में पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलाने का फैसला लिया है. पार्टी इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने और सेबी प्रमुख के इस्तीफा चाहती है.
संबंधित खबर
और खबरें