गोवा के तपोभूमि गुरुपीठ में ‘हिन्दू नारी का हुंकार’ कार्यक्रम का आयोजन, ब्रह्मेशानंदाचार्य स्वामी भी रहे मौजूद

गोवा के तपोभूमि गुरुपीठ में सद्गुरु ब्रह्मेशानंद स्वामीजी की मौजूदगी में हिन्दू नारी का हुंकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन का मकसद भक्ति, संस्कृति और समाज को नई दिशा देना था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2024 11:58 AM
an image

गोवा के तपोभूमि गुरुपीठ में सद्गुरु ब्रह्मेशानंद स्वामीजी की मौजूदगी में हिन्दू नारी का हुंकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन का मकसद भक्ति, संस्कृति और समाज को नई दिशा देना था. कार्यक्रम में महिलाओं ने एकजुट होकर धर्म, देश और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया. इसमें महिलाओं की ताकत और उनका जोश दिखा.

कार्यक्रम में सद्गुरु ब्रह्मेशानंद स्वामीजी ने अपने प्रेरक प्रवचनों में नारीशक्ति के महत्व को समझाया. उन्होंने कहा “नारी सिर्फ शक्ति का प्रतीक नहीं है, बल्कि समाज और धर्म की नींव भी है. हिंदू संस्कृति में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है. यही शक्ति समाज को मजबूत बनाती है.”

धर्म और संस्कृति को फिर से स्थापित करने का प्रयास
इस आयोजन ने नारी सशक्तिकरण को नई दिशा दी है. इस दौरान महिलाओं ने अपनी बात खुलकर रखीं. उन्होंने बताया कि कैसे धर्म और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में उनका योगदान महत्वपूर्ण हो सकता है.

हिन्दू नारी का हुंकार क्यों है खास
आयोजन में कहा गया कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि नारीशक्ति के अद्भुत संगम का प्रतीक है. जहां आज समाज में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, वहीं इस आयोजन ने उनके धार्मिक और सांस्कृतिक योगदान पर फी प्रकाश डाला है.

आने वाले दिनों के लिए प्रेरणा
यह आयोजन महिलाओं के लिए कई मायनों में प्रेरणा बन गया है. समाज को यह दिखा दिया गया है कि अगर नारी ठान ले, तो कुछ भी असंभव नहीं है. कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने धर्म की रक्षा और समाज के उत्थान का संकल्प लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version