Hindu Nav Varsh Wishes 2020: शुरू हुआ नव संवत्सर 2077, अपनों से शेयर करें ये शुभकामना संदेश
Hindu Nav Varsh Wishes, happy chaitra navratri 2020, Images, Wishes, Quotes, Status in Hindi: मार्च 25 यानी आज से नया संवत्सर 2077 का आरंभ हो गया है. नवरात्र की शुरूआत भी आज से हो गयी है. हिंदू परंपरा में यह दिन बहुत अहम माना गया है. इसी दिन से नए पंचांग की शुरूआत हो जाती हैं. देश में मनाने वाले वर्ष भर के पर्व, उत्सव एवं अनुष्ठानों के शुभ मुहूर्त को हिंदू पंचांग के द्वारा ही सुनिश्चित किया जाता है. दिन, रात, मौसम हो या बरसात सबकी गणना इसी पंचांग के द्वारा युगों से की जाती रही है. फिलहाल हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है. अत: नवरात्र के पहले दिन से ही मां दुर्गा से प्रार्थना करें और देश की भलाई और इस महामारी से उबरने का वरदान मांगे. और अपनों को शेयर करें शुभकामना संदेश....
By SumitKumar Verma | March 25, 2020 1:40 PM
Hindu Nav Varsh Wishes, happy chaitra navratri 2020, Images, Wishes, Quotes, Status in Hindi: मार्च 25 यानी आज से नया संवत्सर 2077 का आरंभ हो गया है. नवरात्र की शुरूआत भी आज से हो गयी है. हिंदू परंपरा में यह दिन बहुत अहम माना गया है. इसी दिन से नए पंचांग की शुरूआत हो जाती हैं. देश में मनाने वाले वर्ष भर के पर्व, उत्सव एवं अनुष्ठानों के शुभ मुहूर्त को हिंदू पंचांग के द्वारा ही सुनिश्चित किया जाता है. दिन, रात, मौसम हो या बरसात सबकी गणना इसी पंचांग के द्वारा युगों से की जाती रही है. फिलहाल हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है. अत: नवरात्र के पहले दिन से ही मां दुर्गा से प्रार्थना करें और देश की भलाई और इस महामारी से उबरने का वरदान मांगे. और अपनों को शेयर करें शुभकामना संदेश….