चेन्नई से एक हिट एंड रन मामला सामने आ रहा है. बुधवार रात तेज रफ्तार कार ने दो सॉफ्टवेयर महिलाकर्मियों को कुचल दिया. जिससे एक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.
कार चालक गिरफ्तार
बताया जा रहा है एस लावण्या और आर लक्ष्मी एचसीएल स्टेट स्ट्रीट सर्विस में विश्लेषक के रूप में काम करती थीं. दोनों बुधवार की रात 11:30 बजे रात में काम खत्म कर घर लौट रही थीं. तभी एक होंडा सिटी ने उन्हें टक्कर मार दी. हालांकि 20 वर्षीय चालक मोतीश कुमार ने आत्मसमर्पण कर दिया है. वो अपने पिता पेपर प्लेट बनाने का काम करता है.
Also Read: सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ केस पर बना था वीडियो गेम, शिकायत के बाद कोर्ट ने Selmon Bhoi पर लगाया बैन
130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में थी कार
पुलिस ने बताया कि होंडा सिटी कार की रफ्तार करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से महिलाओं को कुचला. सहायक पुलिस आयुक्त एमआर जीके ने बताया, कार की गति लगभग 130 किमी प्रति घंटे थी. युवतियां एचसीएल स्टेट स्ट्रीट सर्विस में विश्लेषक के रूप में काम करती थीं और वे घर जा रही थीं.
सड़क निमार्ण विभाग पर उठ रहे सवाल
बताया जा रहा है कि जहां पर यह दुर्घाटना हुई वहां पर जेबरा क्रॉसिंग की कमी है. जिससे पैदल चलने वालों को हमेशा जोखिम उठाना पड़ता है. लोगों को भारी ट्रैफिक में सड़क पार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, राजमार्ग विभाग इस बारे में सुस्त है. या तो उन्हें सिग्नल सुरक्षा के साथ जेबरा क्रॉसिंग बनाना चाहिए या पैदल चलने वालों के लिए ओवरहेड ब्रिज का निर्माण करना चाहिए. या फिर बीव में बैरिकेड्स लगाना चाहिए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी