Holi 2024 : मथुरा में जबरदस्त उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया रंगों का त्यौहार

Holi 2024 : मथुरा में होली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह और उमंग नजर आया. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. देखें कुछ खास तस्वीरें

By Agency | March 25, 2024 2:29 PM
an image

मथुरा : रंगों का त्योहार होली बृजभूमि खासकर वृंदावन और गोवर्धन में जबरदस्त उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. दानघाटी मंदिर के पुजारी पवन कौशिक ने बताया, गोवर्धन परिक्रमा का मार्ग इंद्रधनुषी रंगों से ढक गया है। हजारों तीर्थयात्री परिक्रमा करने और एक-दूसरे पर गुलाल छिड़कने में व्यस्त हैं.

परिक्रमा मार्ग पर स्थित अन्योर गांव का माहौल जबरदस्त उल्लास से भरा हुआ है. यहां बच्चे तीर्थयात्रियों पर टेसू का रंग फेंककर उत्सव के रंग में सराबोर हो रहे हैं. इसे राधा- कृष्ण का प्रसाद मानकर तीर्थयात्री न केवल रंगों का स्वागत कर रहे हैं, बल्कि इस अवसर पर बजाए जा रहे बृजभूमि के होली के गीतों की धुन पर नाच भी रहे हैं.

पुजारी ने कहा कि वे बच्चों और अपने समूह के सदस्यों को गुजिया भी खिला रहे हैं. वृंदावन में इस्कॉन मंदिर के सामने होली की धूम में अनेक इस्कॉनवादी भी शामिल हुए.

मथुरा विशेष रूप से शहर के बाहरी इलाकों में परंपरा के अनुसार लट्ठमार महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बजाती नजर आयीं. जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रमुख बिंदुओं पर पुलिस तैनात की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version