Holi celebrations: होली के जश्न के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, 13 झुलसे
Holi celebrations: उज्जैन में भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने की खबर होली की सुबह आई. इसमें कई लोग घायल हो गये.
By Amitabh Kumar | March 25, 2024 9:07 AM
मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, उज्जैन में भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई जिससे कई पुजारी और श्रद्धालु झुलस गये. घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों की मानें तो घटना के वक्त यहां होली का जश्न चल रहा था. पुजारी आशीष शर्मा ने इस हादसे को लेकर बताया कि महाकाल मंदिर में पारंपरिक होली समारोह आयोजित किया जा रहा था. गुलाल के कारण गर्भगृह में आग फैल गई जिससे मंदिर के पुजारी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल पहुंचाने का काम किया गया है.
#WATCH | Priest Ashish Sharma says, "The traditional Holi celebrations were being held in Mahakal Temple. The fire spread in 'garbhagriha' due to 'gulaal'. Priests of the temple got injured. We have rushed them to the hospital…" https://t.co/2nj4utsepnpic.twitter.com/5asFJWKfsl
इस हादसे का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ पुजारी अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. उनके शरीर पर गुलाल लगा हुआ है. वहां कुछ भीड़ नजर आ रही है जिनसे आग्रह किया जा रहा है कि वे वहां से बारह निकल जाएं और डॉक्टर को इलाज करने दें.
हादसे को लेकर उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सुबह भस्म आरती के दौरान पूजा चल रही थी, ठीक उसी समय आग लग गई. आग की चपेट में आकर 13 लोग झुलसे गये. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. मामले की जांच की जाएगी. किस चीज की वजह से आग लगी, उस संबंध में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
कैसे लगी आग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में 7 पुजारी और 4 श्रद्धालु झुलसे हैं. आरती के दौरान गुलाल डालने के बाद आग लग गई जिसकी चपेट में ये लोग आ गये.