रोहतक (हरियाणा) : युवती के प्रेम संबंध से खफा उसके ताऊ और भाई ने खौफनाक सजा दी. उन्होंने कोर्ट में शादी कराने के बहाने उसके प्रेमी को भी बुलाया और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 के सामने सरेआम दुस्साहिसक तरीके से पहले प्रेमी, फिर कार में बैठी युवती की गोली मारकर हत्या कर दी.
गांव कन्हेली निवासी पूजा (28) की झज्जर में शादी हुई थी. ससुराल में अनबन के कारण काफी समय से मायके ही रह रही थी. पुलिस के अनुसार पूजा के सोनीपत के गांव बखेता निवासी रोहित (26) से प्रेम संबंध थे. इस बारे में दोनों के परिजनों को पता था. गत दिवस पूजा के परिजनों ने रोहित के घरवालों को फोन कर रोहतक कोर्ट में दोनों का विवाह करवाने की बात कह कर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी गेट पर बुलाया था.
इधर, ताऊ कुलदीप, भाई, पूजा के साथ कार में सवार होकर आए थे. वहीं, रोहित माता-पिता व अन्य परिजनों के साथ पहुंचा था. पूजा के परिजन गाड़ी सहित युनिवर्सिटी के एक नंबर गेट से थोड़ा आगे विपरीत दिशा में खड़े थे.
एक कार में रोहित के माता-पिता व अन्य लोग पहले आ गए थे. दोपहर 3.50 बजे दूसरी कार में रोहित, उसका भाई मोहित व बहन-भांजा आए. जब वे कार से नीचे उतरकर माता-पिता की कार की ओर बढ़े, तभी पूजा के ताऊ ने रोहित पर पीछे से फायर कर दिया. गोली चलने से भगदड़ मच गई. रोहित और उसका भाई भागने लगे तो पूजा के ताऊ और भाई ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. चार गोलियां लगने से रोहित की वहीं मौत हो गई. इसके बाद भाई ने कार में बैठी पूजा की कनपटी पर दो गोलियां मारकर उसकी भी हत्या कर दी.
Also Read: सांप कितना भी खतरनाक हो पकड़ ही लेते हैं दानू,वन विभाग ने बुलाकर दी नौकरी
रोहित की बहन किसी तरह अपने सात साल के बेटे सहित भागने में कामयाब रही. मोहित (32) को राहगीरों ने गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया. रोहतक के एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि मामला आन की खातिर हत्या का है. रोहित के परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. ताऊ कुलदीप और पूजा के भाई ने गुनाह कुबूल करते हुए आत्मसपर्ण कर दिया है.
Posted By : Amitabh Kumar
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी