Bus Accident: ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने पर 51 लोगों की दर्दनाक मौत
Bus Accident: ग्वाटेमाला में लोगों से भरी एक बस खाई में गिर गई है. इस घटना में 51 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मरने वालों में बच्चे भी शामिल है.
By Radheshyam Kushwaha | February 10, 2025 11:25 PM
Bus Accident in Guatemala: सेंट्रल अमेरिकी देश ग्वोटेमाला की राजधानी के बाहरी इलाके में सोमवार की सुबह एक बस पुल से खाई में गिर गई, जिससे 51 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इसके साथ ही इस हादसे में 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना एक मल्टी-व्हीकल कॉलिजन यानी कई वाहनों के आपस में टकराने की वजह से हुई, जिसके कारण बस पुल से नीचे गिर गई. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. बस 115 फीट गहरे दूषित पानी के नाले में जा गिरी.
घटना के बाद राष्ट्रपति ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया
घटना के बाद राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने इस घटना पर शोक व्यक्त करने हुए देश में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. उन्होंने इस दुर्घटना को ‘अत्यंत दुखद’ बताते हुए कहा कि सरकार घायलों को बेहतर मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयासरत है. जानकारी के अनुसार यह बस एल प्रोग्रेसो विभाग के सैन अगस्टिन अकासागुस्तलान शहर से ग्वाटेमाला सिटी जा रही थी, जो उत्तर-पूर्व में लगभग 90 किमी (56 मील) दूर है.
65 फीट गहरी खाई में गिरी बस!
फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण खाई में गिरने से पहले कई छोटे वाहनों से टक्कर हुई थी. डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक मेटल की रेलिंग को तोड़ती हुई बस आगे बढ़ती रही और लगभग 20 मीटर (65 फीट) गहरी खाई में जा गिरी. देश के इन्फॉर्मेशन मंत्री मिगुएल एंजेल डियाज ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि बस 30 साल पुरानी थी, लेकिन उसके पास अभी भी संचालन का लाइसेंस था.