Kumbh Sah’AI’yak Chatbot : महाकुंभ में रास्ता भूल गए हों या रेलवे स्टेशन जाना है, हर सवाल पूछें चैटबॉट से, देगा सही जवाब

Kumbh Sah’AI’yak Chatbot : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का शुभारंभ करेंगे. जानें यह कितनी भाषा को समझ पाएगा और क्या जानकारी देगा श्रद्धालुओं को.

By Amitabh Kumar | December 13, 2024 9:40 AM
an image

Kumbh Sah’AI’yak Chatbot : महाकुंभ मेला 2025 के दौरान कई खास चीजें होंगी जो लोगों का ध्यान आकर्षिक करेंगी. इसमें से एक चैटबॉट भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कुंभ सहायक चैटबॉट लॉन्च करेंगे. यह AI से चलेगा. यह प्लेटफ़ॉर्म यहां पहुंचे लाखों लोगों को वास्तविक समय की जानकारी के साथ-साथ सारे अपडेट उपलब्ध करवाएगा. इससे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित होगा.

पहली बार, मेले में ‘कुंभ सहायक’ नामक एक उन्नत एआई जनरेटिव चैटबॉट पेश किया जा रहा है. एडीएम (कुंभ मेला) विवेक चतुर्वेदी ने कहा, ”यह डिजिटल साथी ऐप है जिसके द्वारा 10 से अधिक भाषाओं में व्यापक जानकारी प्रदान की जाएगी. यह Google नेविगेशन, इंटरैक्टिव बातचीत सुविधाओं से लैस है. चैटबॉट यहां पहुंचने वाले लाखों लोगों को एक सहज और समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा.”

हिंदी और अंग्रेजी सहित 10 से अधिक भाषाओं में जानकारी मिलेगी

चतुर्वेदी ने बताया, ” इसे उन्नत जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया. यह चैटबॉट लोगों के लिए एक गाइड के रूप में काम करेगा. इसे महाकुंभ 2025 ऐप या व्हाट्सएप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. चैटबॉट ऐप की मदद से हिंदी और अंग्रेजी सहित 10 से अधिक भाषाओं में महाकुंभ के बारे में जानकारी मिलेगी. टेक्स्ट और वॉयस दोनों में इंटरैक्टिव बातचीत के माध्यम से यह सभी जानकारी देगा. धार्मिक आयोजन के इतिहास और परंपराओं, साधुओं और अखाड़ों के बारे में जानकारी, प्रमुख स्नान घाटों, तारीख, रूट, पार्किंग और आवास के ऑप्शन के बारे में यहां से लोगों को जानकारी मिल जाएगी.”

Read Also : Mahakumbh 2025 : संगम पर पूजा करेंगे पीएम मोदी, लेटे हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन

दर्शनीय स्थलों, मंदिरों के बारे में बताएगा चैटबॉट

चतुर्वेदी ने कहा, ”चैटबॉट यूजर्र को प्रयागराज में लोकप्रिय दर्शनीय स्थलों, मंदिरों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों के बारे में भी बताएगा. इसके अतिरिक्त, चैटबॉट यूजर्र को महाकुंभ के आयोजनों के बारे में अपडेट रखेगा. उन्होंने कहा कि चैटबॉट का उद्देश्य पूरे भारत से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की सेवा करना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version