Pune News: पुणे में भारी बवाल, दो गुटों में बढ़ा तनाव, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Pune News: पुणे जिले के दौंड तालुका स्थित यवत गाव में सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद अचानक तनाव बढ़ गया. दो गुट आमने सामने हो गए. वहीं हालात को देखते हुए पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने बताया की घटना को लेकर एक व्यक्ति को यवत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

By Pritish Sahay | August 1, 2025 6:40 PM
an image

Pune News: शुक्रवार को पुणे में दो गुटों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दौंड तालुका के यवत में दो गुटों के बीच अचानक तनाव हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद तनाव फैला है. हालांकि तनाव बढ़ने के बाद भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. उपद्रवियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे हैं. पुलिस ने बताया कि गांव में एक हफ्ते पहले एक घटना घटी थी, इसलिए यहां पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण थी. ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ युवकों ने एक ढांचे में तोड़फोड़ करने की कोशिश की. लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस इलाके में मौजूद है.

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

एसपी संदीप सिंह गिल ने घटना को लेकर बताया “यवत गांव में दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने अपने सोशल मीडिया  व्हाट्सएप और फेसबुक पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किया है. शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस स्टेशन लाया गया. कार्रवाई शुरू की गई. कुछ गांव के लोग भी वहां पहुंचे. हमारी पुलिस टीम ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए गांव के प्रतिनिधियों के साथ बैठक शुरू की. लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हो चुका था. एक हफ्ते पहले गांव में एक घटना हुई थी, इसलिए यहां स्थिति पहले से ही तनावपूर्ण थी. इसके बाद ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ युवाओं ने एक संरचना में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया. लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

अफवाहों पर ध्यान न देने की पुलिस ने की अपील

दो गुटों में तनाव बढ़ने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस बल लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है. प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. घटना और उसके पीछे के कारण की जांच की जा रही है. इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पुलिस ने अपील की है कि किसी भी अफवाह की सूचना मिलने पर पहले पुलिस को उसकी जानकारी दें.

पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस अधिकारी ने बताया “उग्र भीड़ ने दूसरे समुदाय की संरचनाओं और संपत्तियों में तोड़फोड़ की. पथराव किया और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी. भीड़ को तितर-बितर करने और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए हमें आंसू गैस के गोले दागने पड़े. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जिस युवक ने यह पोस्ट अपलोड की थी, उसे हिरासत में ले लिया गया है.” पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) संदीप सिंह गिल ने घटनास्थल का दौरा किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version