हे राम! पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, देखें वीडियो

Husband Got Wife Married To Lover: उत्तर प्रदेश में एक पति ने अपने पत्नी की शादी प्रेमी से करा दी.

By Aman Kumar Pandey | March 27, 2025 9:26 AM
feature

Husband Got Wife Married To Lover: संत कबीर नगर के बबलू की शादी 2017 में भूलन चक गांव की राधिका से हुई थी. दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य चल रहा था और उनके दो बच्चे भी हुए—7 साल का बेटा और 2 साल की बेटी. बबलू आजीविका के लिए बाहर गया तो इस दौरान राधिका का गांव के ही युवक विकास से प्रेम संबंध हो गया.

पति ने समझाया लेकिन पत्नी नहीं मानी

जब बबलू को इस रिश्ते की जानकारी मिली तो उसने राधिका को समझाने की कोशिश की. लेकिन राधिका ने साफ कह दिया कि वह अब विकास के साथ रहना चाहती है. बबलू ने पत्नी का मन देखकर गांव के बुजुर्गों से सलाह ली और फैसला किया कि दोनों की शादी करवा दी जाए ताकि कोई अनहोनी न हो.

शिव मंदिर में कराई शादी

बबलू खुद राधिका और विकास को लेकर धनघटा तहसील पहुंचा और शपथ पत्र बनवाने के बाद पत्नी को प्रेमी के हाथ सौंप दिया. इसके बाद दोनों की शादी धनघटा स्थित शिव मंदिर में करवा दी गई. इस शादी में गांव के लोग भी शामिल हुए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राधिका नीली साड़ी में घूंघट किए नजर आ रही है और विकास उसकी मांग भर रहा है. इस दौरान बबलू भी वहां मौजूद रहा, लेकिन उसके चेहरे पर पत्नी से जुदाई का दर्द साफ झलक रहा था.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

कुछ लोगों ने पति के इस कदम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बबलू ने समझदारी दिखाकर कोई अपराध या हत्या की स्थिति से बचाव किया, जैसा कि मेरठ और औरैया में हुआ था.

वहीं कुछ लोगों ने बच्चों की चिंता जताई. उन्होंने सवाल उठाया कि अब बच्चों को मां का प्यार कैसे मिलेगा और वे इस परिस्थिति को कैसे समझेंगे.

कुछ ने पति के प्रति सहानुभूति जताई और उसके धैर्य की सराहना की, जबकि कुछ ने इसे समाज के मूल्यों पर सवाल खड़ा करने वाला कदम बताया.

अब यह मामला सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है, जहां लोग इसे प्यार और रिश्तों की नई परिभाषा मान रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: कौन है चंद्रा आर्य? PM मोदी की वजह से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव! जानें क्यों?  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version