पत्नी मायके में रहने लगी तो पति ने ससुरालवालों को जिंदा जलाने की कोशिश की

पत्नी का मायक जाकर रहने लगना नशेड़ी पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने ससुरालवालों को जिंदा जला देने की कोशिश की. उसने घर में आग लगा दी जिससे सास-ससुर समेत छह गंभीर रूप से झुलस गए. घटना जूही क्षेत्र के रत्तूपुरवा की है.

By संवाद न्यूज | January 15, 2021 6:10 PM
an image

पत्नी का मायक जाकर रहने लगना नशेड़ी पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने ससुरालवालों को जिंदा जला देने की कोशिश की. उसने घर में आग लगा दी जिससे सास-ससुर समेत छह गंभीर रूप से झुलस गए. घटना जूही क्षेत्र के रत्तूपुरवा की है.

हरदोई निवासी मुकेश कुमार शुक्रवार सुबह मुकेश एक बोतल में पेट्रोल लेकर आया और ससुराल के दरवाजे पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. कुछ ही पल में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

Also Read:
भारत में कल से शुरू होगा वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा अभियान, नार्वे में 13 लोगों की मौत के बाद साइड इफेक्ट को लेकर चिंता

जब तक घर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते आग चारो ओर फैल चुकी थी. उस वक्त घर में मुकेश की पत्नी मनीषा, उनका डेढ़ साल का बेटा, ससुर हीरालाल, सास शिवकुमारी, सलियां राधा, वंदना व उमा थीं. मासूम बेटा तो सकुशल है, घर के बाकी सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया है.

Also Read: इस बार भी बेनतीजा रही किसान और सरकार के बीच बातचीत, 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे फिर होगी चर्चा

एसपी साउथ दीपक भूकर के अनुसार घटना के बाद मुकेश फरार हो गया. गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है. दरअसल, मुकेश की नशेबाजी से तंग आकर पत्नी अपने मायके में रह रही थी. शादी के तीन साल हुए हैं. घर के ऊपर रहने वाले हीरालाल के भाई कमलेश कुमार ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version