Hyderabad Fire Accident: चारमीनार के पास लगी भीषण आग, 17 लोगों की झुलसकर मौत

Hyderabad Fire Accident: हैदराबाद स्थित गुलजार हाउस में रविवार को आग लग गई. इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हुए हैं.

By Neha Kumari | May 18, 2025 12:34 PM
feature

Hyderabad Fire Accident: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां ऐतिहासिक चारमीनार के पार स्थित गुलजार हाउस में 18 मई को भीषण आग लग गई. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, जिस वक्त इमारत में मौजूद ज्यादातर लोग सो रहे थे.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शोक जताया है. साथ ही प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि स्थिति को जल्द से जल्द काबू में किया जाए. दमकलकर्मियों के अनुसार, उन्हें सुबह 6 बजे फोन करके सूचना दी गई कि इमारत में आग लग गई है. जिसके बाद वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने बताया कि इमारत में बाहर निकाले गए लोगों में से 17 की आग में झुलसकर पहले ही मौत हो गई थी और कई वहीं बेहोश पड़े थे, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह आग गुलजार हाउस के एक बहुमंजिला इमारत में लगी थी. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version