Hyderabad Case: हैदराबाद माइनर गैंग रेप मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद गैंग रेप- साहुद्दीन मलिक नाम के आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई थी, वहीं अन्य अरोपियों को बाद में पकड़ा गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 1:35 PM
हैदराबाद माइनर गैंग रेप मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी सादुद्दीन मलिक की गिरफ्तारी के क्रम में जुबली हिल्स पुलिस ने 2 बच्चों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें जुवेनाइल न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
आरोपियों की धर पकड़ जारी
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंग रेप के मामले तेलंगाना पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुटी हुई है. साहुद्दीन मलिक नाम के आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई थी, वहीं अन्य अरोपियों को बाद में पकड़ा गया है.
#WATCH | Telangana: JanaSena Party leaders and workers protest at Jubliee Hills PS demanding justice for the victim of the #Hyderabad rape incident.
They were later detained and shifted to Goshamahal Police HQ. Three accused, including two minors, have been arrested so far. pic.twitter.com/ImAjVaH9S5
जनसेना पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद रेप की घटना की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जुबली हिल्स पीएस में विरोध प्रदर्शन किया. बाद में उन्हें हिरासत में लिया गया और गोशामहल पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया. अब तक दो नाबालिगों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.