नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को कहा कि जिस ऑडियो क्लिप के आधार पर राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने विधायकों के कथित खरीद-फरोख्त मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, पहले उसकी सत्यता प्रमाणित करे.
शेखावत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘पहले इस टेप की प्रामाणिकता तो बताएं. किसने रिकॉर्ड किये और एसओजी को कहां से मिली. पहले टेप रिकॉर्डिंग की सत्यता की जांच करनी चाहिए कि ऑडियो सही है या गलत.’ केंद्रीय मंत्री ने इस बात की पुष्टि की कि एसओजी की तरफ से भेजा गया नोटिस उन्हें शनिवार को मिला है, जिसमें ‘वॉइस सैंपलिंग’ और ‘स्टेटमेंट रिकॉर्ड’ करने का आग्रह किया गया है.
उन्होंने बताया कि साथ ही पूछताछ के लिए उनसे समय और तारीख बताने को भी कहा गया है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस आडियो टेप को लेकर आरोप लगाया है कि इसमें शेखावत, विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन की आवाज है जो कथित रूप से सरकार गिराने की साजिश करते लग रहे हैं. हालांकि, शेखावत ने कहा है कि आडियो में उनकी आवाज नहीं है और वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.
Also Read: राजस्थान में सियासी महाभारत जारी, सोमवार को हाईकोर्ट में अहम सुनवाई पर टिकी निगाहें
राजस्थान एसओजी ने इस मामले में शेखावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. कांग्रेस ने रविवार को शेखावत के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने की साजिश से जुड़ी ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज होने के कारण उनके पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों हरियाण के मानेसर होटल में ठहरे राजस्थान के विधायकों से मिलने पुलिस की टीम पहुंची थी. इसी टेप के सिलसिले में राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप विधायकों से पूछताछ के लिए हरियाणा पहुंची थी. जहां एक हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच हरियाण पुलिस ने राजस्थान पुलिस को रिसॉर्ट में घुसने से रोक दिया था. बाद में होटल में घुसने की अनुमति दी गयी थी.
Posted by: Amlesh Nandan Sinha.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी