ICC T20 Rankings: ICC रैंकिंग में केएल राहुल ने कप्तान कोहली को छोड़ा पीछे, जानें कौन किस नंबर पर पहुंचा
ICC Ranking, ICC T20 Rankings 2020 : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को उप कप्तान केएल राहुल (K.L Rahul) ने ICC रैंकिंग में पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान पर कब्जा जमा लिया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 4:30 PM
ICC Ranking, ICC T20 Rankings 2020 : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को उप कप्तान केएल राहुल (K.L Rahul) ने ICC रैंकिंग में पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान पर कब्जा जमा लिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को अपनी T20 रैंकिंग जारी कर दिया. इसमें केएल राहुल सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. ICC की ताजा रैंकिग में केएल राहुल तीसरा जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आठवां स्थान हासिल किया है.
Gains for 🇮🇳 in the latest @MRFWorldwide ICC Men's T20I Batting Rankings, with Virat Kohli and KL Rahul both moving up a spot within the top 🔟
बता दें कि अस्ट्रेलिया के साथ हुए टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के कारण दोनों खिलाड़ियों को फायदा हुआ है. ICC के अनुसार केएल राहुल के इस समय 816 प्वॉइंट्स हैं, वहीं कप्तान विराट कोहली की बात करें तो वो 697 प्वॉइंट्स हैं. वहीं 915 प्वॉइंट्स के साथ इंग्लैंड के डाविड मलान पहले नंबर पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नम्बर पर काबिज हैं.
वहीं बात अगर गेंदबाजी की करे तो पहले और दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनरों ने अपना दबदबा कायम रखा है. अफगानिस्तान के राशिद खान पहले जबकि मुजीब उर रहमान दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. राशिद खान के 736 प्वॉइंट्स हैं, वहीं मुजीब उर रहमान के 730 प्वॉइंट्स हैं. वहीं इंग्लैंड के आदिल रशिद तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा चौथे स्थान पर हैं. हांलाकिं गेदबाजी में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप टेन में जगह नहीं बना पाया है.