IIA अध्यक्ष वंदना मिश्रा की गाड़ी जाम में फंसने से मौत, राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवार को भेजा संदेश, पुलिस कमिश्नर ने मांगी माफी

Vandana Mishra, Death in traffic jam, Police commissioner, President : कानपुर : इंडियन इंड्रस्टीज एसोसिएशन (आईआईए) कानपुर चैप्टर की महिला विंग अध्यक्ष वंदना मिश्रा (50) की शुक्रवार को राष्ट्रपति के आगमन की वजह से गोविंदपुरी पुल पर रोके गये ट्रैफिक में 45 मिनट फंसे रहने के बाद मौत हो जाने पर पुलिस कमिश्नर ने माफी मांगी है. वहीं, राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवार को संदेश भेजा है.

By संवाद न्यूज | June 26, 2021 4:32 PM
feature

कानपुर : इंडियन इंड्रस्टीज एसोसिएशन (आईआईए) कानपुर चैप्टर की महिला विंग अध्यक्ष वंदना मिश्रा (50) की शुक्रवार को राष्ट्रपति के आगमन की वजह से गोविंदपुरी पुल पर रोके गये ट्रैफिक में 45 मिनट फंसे रहने के बाद मौत हो जाने पर पुलिस कमिश्नर ने माफी मांगी है. वहीं, राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवार को संदेश भेजा है.

वंदना मिश्रा करीब डेढ़ माह पहले कोरोना संक्रमित हुई थीं. ठीक होने के बाद बीते तीन दिन से उन्हें घबराहट और उल्टी की शिकायत थी. शुक्रवार की सुबह एक बार फिर अस्पताल में दिखाने के बाद शाम तबीयत बिगड़ी, तो परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने लगे. गोविंदपुरी पुल पर पुलिस कर्मियों ने लाख विनती करने पर भी उनके लिए रास्ता नहीं खुलवाया.

पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर अकाउंट पर आज शनिवार को कमिश्नर ने लिखा, ”आईआईए की अध्यक्षा बहन वंदना मिश्राजी के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं. भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है. हम प्रण करते हैं कि हमारी रूट व्यवस्था ऐसी होगी कि न्यूनतम समय के लिए नागरिकों को रोका जाये, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.” वहीं, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण सुबह वंदना मिश्रा के घर भी पहुंचे. उन्होंने वंदना मिश्रा के पति शरद मिश्रा से माफी भी मांगी.

राष्ट्रपति ने डीएम को भेजा, जताया खेद

जिलाधिकारी आलोक तिवारी भी वंदना के घर पहुंचे. उन्होंने वंदना के पति शरद मिश्रा से कहा कि महामहिम राष्ट्रपति जी ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है और हमें भेजा है. यह भी कहा कि आपकी क्षतिपूर्ति तो नहीं हो सकती. लेकिन, हमारी कोशिश होगी कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version