IITian Baba Arrest: महाकुंभ से वायरल होने वाले आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. अभय सिंह पर गांजा रखने का आरोप है. पूछताछ के बाद पुलिस ने बेल बॉन्ड भरने के बाद रिहा कर दिया. अभय सिंह ने सुसाइड कि धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस शिप्रा थाना पहुंची और गिरफ्तार कर लिया.
आईआईटी बाबा ने कहा- आज मेरा जन्मदिन है और मैं खुश रहना चाहता हूं
बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा ने हिरासत में लिए जाने के बाद कहा, “अभी मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है. आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं.”
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Baba Abhay Singh aka IIT Baba, says, "I have nothing to say about it as of now. It's my birthday, and I want to be happy today." https://t.co/dAHkw551ZP pic.twitter.com/HDYp8CT3tk
— ANI (@ANI) March 3, 2025
आईआईटी बाबा ने दी थी आत्महत्या की धमकी, पुलिस पहुंची तो कहा- मैं नशे में था
शिप्रापथ थाने के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि वह (बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा) एक होटल में ठहरे हुए हैं और आत्महत्या कर सकते हैं. जब हम वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैं गांजा पीता हूं, मेरे पास अभी भी गांजा है और हो सकता है कि बेहोशी की हालत में मैंने कुछ कहा हो. एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा रखना अपराध है. इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मात्रा कम होने के कारण हमने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत पर रिहा कर दिया. उनके अनुयायियों ने पुलिस को बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया है. जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.”
कुछ दिनों पहले हुई थी मारपीट
आईआईटी बाबा को एक मीडिया हाउस ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था, लेकिन मामला तब चौंकाने वाला हो गया जब कुछ लोग उनके साथ बदसलूकी करने लगे. बाद में उन पर हमला कर दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. मारपीट के बाद अभय सिंह ने नोएडा सेक्टर 162 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी