गांजा के जाल में फंसे महाकुंभ वाले IIT बाबा, जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद रिहा

IITian Baba Arrest: जयपुर पुलिस ने महाकुंभ में वायरल हुए आईआईटीयन बाबा को हिरासत में ले लिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 3, 2025 4:12 PM

IITian Baba Arrest: महाकुंभ से वायरल होने वाले आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. अभय सिंह पर गांजा रखने का आरोप है. पूछताछ के बाद पुलिस ने बेल बॉन्ड भरने के बाद रिहा कर दिया. अभय सिंह ने सुसाइड कि धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस शिप्रा थाना पहुंची और गिरफ्तार कर लिया.

आईआईटी बाबा ने कहा- आज मेरा जन्मदिन है और मैं खुश रहना चाहता हूं

बाबा अभय सिंह उर्फ ​​आईआईटी बाबा ने हिरासत में लिए जाने के बाद कहा, “अभी मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है. आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं.”

आईआईटी बाबा ने दी थी आत्महत्या की धमकी, पुलिस पहुंची तो कहा- मैं नशे में था

शिप्रापथ थाने के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि वह (बाबा अभय सिंह उर्फ ​​आईआईटी बाबा) एक होटल में ठहरे हुए हैं और आत्महत्या कर सकते हैं. जब हम वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैं गांजा पीता हूं, मेरे पास अभी भी गांजा है और हो सकता है कि बेहोशी की हालत में मैंने कुछ कहा हो. एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा रखना अपराध है. इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मात्रा कम होने के कारण हमने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत पर रिहा कर दिया. उनके अनुयायियों ने पुलिस को बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया है. जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.”

कुछ दिनों पहले हुई थी मारपीट

आईआईटी बाबा को एक मीडिया हाउस ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था, लेकिन मामला तब चौंकाने वाला हो गया जब कुछ लोग उनके साथ बदसलूकी करने लगे. बाद में उन पर हमला कर दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. मारपीट के बाद अभय सिंह ने नोएडा सेक्टर 162 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version