शनिवार को उतरेगा दूसरा अमेरिकी विमान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर एक दूसरा विमान कल अमृतसर में उतरेगा. विदेश मंत्रालय को बताना चाहिए कि विमान उतारने के लिए अमृतसर को किस मानदंड के आधार पर चुना गया है. आप पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर का चयन करते हैं. तो, जिस समय पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मिल रहे थे, उस दौरान अमेरिकी अधिकारी हमारे लोगों पर बेड़ियां डाल रहे होंगे. क्या ट्रंप ने यही तोहफा दिया है?.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
केंद्र सरकार के फैसले पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कड़ी आपत्ति जताई है. शुक्रवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बहुत लंबे समय से कह रहे हैं कि केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रही है. कभी केंद्र की ओर से पंजाब का फंड रोक दिया जाता है. तो कभी अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारतीय को लाने वाले अमेरिकी विमान को अमृतसर में उतारा जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ बदनाम करने के लिए ऐसा कर रही है.
कल पहुंचेगी अवैध अप्रवासी की दूसरी खेप
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय अप्रवासियों (Illegal Immigrants) की दूसरी खेप शनिवार (15 फरवरी)को अमृतसर पहुंचेगी. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार रात 10 बजे के करीब फ्लाइट लैंड करेगी. भारत सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी साझा की है. अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 119 अवैध अप्रवासी भारत आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से भारत निर्वासित किए जाने वाले व्यक्तियों का यह दूसरा समूह होगा.
Also Read: Illegal Immigrants: अवैध अप्रवासियों की दूसरी खेप कल पहुंचेगी अमृतसर, क्या इस बार भी बेड़ियों से जकड़े होंगे भारतीय!