Rain Warning: अगले 6 दिन 7 राज्यों में जमकर होगी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

Rain Warning: भारतीय मौसम विभाग ने अगले 6 दिन देश के कई राज्यों में मध्यम से तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

By Aman Kumar Pandey | March 9, 2025 1:45 PM
an image

Rain Warning: देश के कई हिस्सों में आगामी छह दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. खासतौर पर उत्तर भारत के राज्यों जैसे कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश होने की उम्मीद है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है.

मौसम विभाग का कहना है कि मध्य पूर्व के देश इराक में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसका असर भारत के मौसम पर पड़ेगा. इस सर्कुलेशन के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 14 मार्च तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा, 12 से 14 मार्च के बीच पंजाब, 13 और 14 मार्च को हरियाणा और 14 मार्च यानी होली के दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया गया है. इन इलाकों में होने वाली बारिश का प्रभाव दिल्ली के मौसम पर भी पड़ सकता है, जिससे वहां का तापमान सामान्य से नीचे गिर सकता है.

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला, लेकिन तभी… वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा!

इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी भारत में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि असम के मध्य क्षेत्र में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसके चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मेघालय और सिक्किम में गरज-तड़प के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा, दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में भी बारिश की संभावना जताई गई है. इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी बिहार के जिलों जैसे किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में भी पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: 11 दिन तक कहां ‘लापता’ थे मनीष सिसोदिया, फोन भी बंद…अब हुआ बड़ा खुलासा

दक्षिण भारत के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 12 मार्च तक तमिलनाडु, केरल, कराईकल और माहे में बारिश की संभावना है. इन इलाकों में पिछले कुछ दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों के भीतर कराईकल, तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है.

देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ठंड के इस मौसम में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और बिना जरूरी काम के बाहर निकलने से बचने का सुझाव दिया है.

इसे भी पढ़ें: महिला समृद्धि योजना की राशि में देरी क्यों? जानिए पूरी वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version