IMD Red Alert: उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, चमोली समेत इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी

IMD Red Alert: उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने कल यानी शनिवार को चमोली समेत पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को चमोली के माणा एवलांच के बाद रेस्क्यू भी जारी है, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव अभियान में काफी परेशानी हो रही है.

By Pritish Sahay | February 28, 2025 9:59 PM
an image

IMD Red Alert: उत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार को बर्फबारी और बारिश से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. कई इलाकों में सड़कों को बंद कर दिया गया है. हिमपात और बारिश से जम्मू में दो लोगों की मौत की भी खबर है. वहीं उत्तराखंड में हिमस्खलन में 57 मजदूर फंस गए, हालांकि 32 लोगों को निकाल लिया गया है, लेकिन अभी भी 24 मजदूर फंसे हुए हैं. इधर, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में राहत और बचाव कार्य में मुश्किल आ सकती है.

पहाड़ी इलाकों में बारिश और हिमस्खलन का कहर

मौसम में बदलाव की भयावह तस्वीर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में दिखी. सबसे ज्यादा हिमस्खलन और बर्फबारी का असर चमोली में दिखा. चमोली के सीमांत गांव माणा के पास ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फ हटा रहे सीमा सड़क संगठन के 57 मजदूर शुक्रवार को हुए हिमस्खलन के बाद बर्फ के तले दब गए. शुक्रवार शाम तक 32 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 25 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी शुक्रवार को बताया कि माणा और बद्रीनाथ के बीच स्थित बीआरओ कैंप हिमस्खलन की चपेट में आ गया. बदरीनाथ से करीब तीन किलोमीटर दूर माणा भारत-तिब्बत सीमा पर बसा आखिरी गांव है जो 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

जम्मू कश्मीर में रेल, हवाई और सड़क मार्ग प्रभावित

मौसम के तल्ख तेवर का असर जम्मू कश्मीर में भी दिख रहा है. कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. बडगाम-बारामुला रेल खंड पर भारी बर्फबारी के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही. जम्मू-कश्मीर सरकार ने बिगड़े मौसम को देखते हुए कश्मीर घाटी और जम्मू के शीतकालीन क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां छह दिन के लिए बढ़ा दी गई हैं. अब स्कूल सात मार्च से खुलेंगे.

हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश

हिमाचल प्रदेश में भी जोरदार बारिश हो रही है. कई इलाकों में बाढ़ के हालात है. कुल्लू में बीते 24 घंटे से निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन हो गया है. बाढ़ के कारण कई वाहन उसमें बह गए हैं. प्रशासन ने नदियों और नालों के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश बाढ़ और भूस्खलन के कारण बाधित बिजली, पेयजल को फिर से बहाल करने में प्रशासन जुटा हुआ है. यातायात सेवाओं को भी फिर से बहाल करने की कोशिश की जा रही है. राज्य में लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य भर में करीब 200 सड़कें बंद हो गई हैं. सड़कों के बंद हो जाने के कारण कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला जिलों के कई इलाके बाकी राज्य से कट गए हैं .

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version