IMD Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि इस साल अप्रैल से जून के बीच देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में लू के सामान्य से अधिक दिन चलने की संभावना जताई गई है.
लू के दिनों में वृद्धि की आशंका
IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में इस बार सामान्य से 2-4 दिन अधिक लू चल सकती है. आमतौर पर इन क्षेत्रों में अप्रैल से जून के बीच 4-7 दिन तक लू चलती है, लेकिन इस बार यह अवधि बढ़ सकती है.
किन राज्यों में सबसे अधिक गर्मी पड़ेगी?
IMD के अनुसार, देश के 16 राज्यों में सामान्य से अधिक दिन लू चल सकती है. इनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक एवं तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से शामिल हैं.
किन इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा?
पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य रह सकता है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा कम रह सकता है.
गर्मी से बचाव के लिए क्या करें?
- दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें, खासकर 12 से 4 बजे के बीच.
- अधिक पानी पिएं और शरीर को हाइड्रेटेड रखें.
- हल्के और ढीले कपड़े पहनें.
झारखंड में बदल सकता है मौसम
रांची-झारखंड का मौसम एक बार फिर से बदल सकता है. मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दो से चार अप्रैल तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दो और तीन अप्रैल को रांची सहित खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा, गुमला, लातेहार, पलामू, चतरा व गढ़वा में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बादल छाये रह सकते हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी