IMD Weather Alert: मौसम का करवट जारी, बंगाल बिहार सहित कई राज्यों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Alert: देश के कई हिस्सों में बारिश थमने के बाद अब मौसम शुष्क हो गया है. दिल्ली, यूपी, बिहार समेत राज्यों में तापमान 3-4 डिग्री तक बढ़ सकता है. उत्तर प्रदेश में 6 से 10 जून तक मौसम साफ और गर्म रहने की संभावना है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 6, 2025 9:07 AM
feature

IMD Weather Alert: देश के कई हिस्सों में बीते दिनों हुई बारिश और तेज हवाओं के बाद अब मौसम धीरे-धीरे शुष्क होता जा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश का दौर थम चुका है और इसके साथ ही एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की चेतावनी दी है. इससे गर्मी का प्रकोप फिर से लौट सकता है.

यूपी में 6 जून से मौसम पूरी तरह शुष्क

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में 6 जून से लेकर 10 जून तक न बारिश होगी, न ही तेज हवाएं चलेंगी. इसके चलते गर्मी बढ़ेगी और लू का असर महसूस किया जा सकता है. लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

बिहार में जहां उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में गर्मी का असर दिख रहा है, वहीं यहां बारिश की संभावना बनी हुई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया और किशनगंज जैसे जिले शामिल हैं, जहां अगले 24 घंटों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है और भारी बारिश हो सकती है.

राजस्थान में हीटवेव का खतरा

बीकानेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में गर्मी चरम पर है। 7 और 8 जून को तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी भी दी गई है. मौसम विभाग ने किसानों और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

दिल्ली में गर्मी बढ़ने का अनुमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल गर्म और शुष्क मौसम का दौर चल रहा है. सामान्यत: यहां मॉनसून 27 जून के आसपास पहुंचता है, लेकिन इस साल इसके समय से पहले आने की संभावना जताई गई है. हालांकि फिलहाल गर्मी से राहत के कोई संकेत नहीं हैं.

पूर्वोत्तर भारत और बंगाल में भारी बारिश

पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, और सिक्किम में लगातार बारिश का दौर जारी है. असम में हालात गंभीर बने हुए हैं जहां बाढ़ से 21 जिलों के लगभग 6.8 लाख लोग प्रभावित हैं. ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version