Rain Alert: गुजरात के विभिन्न जिलों में तटीय राज्य में भारी बारिश जारी रहने के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23,000 से अधिक लोगों को निकाला गया और 300 से अधिक लोगों को बचाया गया. इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 22 राज्यों में अगले 48 घंटे भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: Mobile फोन से मैसेज डिलीट करना गुनाह! जानें शराब नीति घोटाले केस सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
गुजरात में बाढ़ (Floods in Gujarat)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में बारिश के प्रकोप से राहत की भविष्यवाणी की है क्योंकि सौराष्ट्र-कच्छ और उत्तरी गुजरात क्षेत्रों पर मंडरा रहे गहरे दबाव के बुधवार शाम तक प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकलने की उम्मीद है. इस बीच, बचाव और राहत कार्यों की गति बढ़ाने के लिए, गुजरात सरकार ने भारतीय सेना की छह टुकड़ियों की मांग की है – द्वारका, आनंद, वडोदरा, खेड़ा, मोरबी और राजकोट जिलों में एक-एक.
इसे भी पढ़ें: Railway: इंडियन रेलवे ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को क्यों देता है सफेद चादर? वजह जान हो जाएंगे हैरान
यूपी में भारी बारिश (UP RAIN)
मौसम विभाग की मानें तो अगले 1 से 2 दिनों तक उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है.
उत्तरप्रदेश उप प्रभाग दैनिक मौसम पूर्वानुमान दिनांक 28-08-2024 pic.twitter.com/Xgmt1jI6Ae
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) August 28, 2024
इसे भी पढ़ें: Indian Railway: भारतीय रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ बने सतीश कुमार
एमपी के कई जिलों में बारिश (MP Rain Alert)
मौसम विभाग के अनुसार 28- 29 और 30 अगस्त को मध्यप्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिन जिलों में बारिश हो सकती हैं उनमें मैहर, कटनी, जबलपुर सागर, सतना, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, बैतूल, पांढुर्णा और रायसेन शामिल हैं. इसी के साथ राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर और अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: Muslim: क्या आपको पता है भारत के किन 5 राज्यों में सबसे कम मुस्लिम आबादी? तीसरे नंबर पर हिमाचल तो पहले पर कौन?
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert)
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, बिहार, ओडिसा, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, केरल, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: Muslim: भारत के किन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी? चौथे नंबर पर UP तो पहले पर कौन?
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी