तालिबान ने दिखाया असली रंग, भारत के साथ आयात-निर्यात पर लगायी रोक, जानिए क्या होगा असर

Taliban Stop Import-Export from India: तालिबान ने अपना असली रंग दिथाना शुरू कर दिया है. सत्ता पर काबिज होते ही उसने सबसे पहले भारत के साथ आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके कारण अफगानिस्तान से आने वाले मेवों की कीमत बढ़ गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 10:33 AM
feature
  • सत्ता में तालिबान आते ही तालिबान ने दिखाया अपना असली रंग

  • भारत से सभी तरह के आयात-निर्यात पर लगाई रोक

  • प्रतिबंध के कारण भारत में महंगे हुए सूखे मेवे

  • Taliban Stop Import-Export from India, Afghanistan Latest News: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) ने अपना असली रंग दिथाना शुरू कर दिया है. सत्ता पर काबिज होते ही उसने सबसे पहले भारत के साथ आयात-निर्यात (Import-Export) पर प्रतिबंध लगा दिया है. फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के डॉ. अजय सहाय कहा कि तालिबान ने फिलहाल आयात-निर्यात को पूरी तरह बंद तक दिया है.

    पाकिस्तान के रास्ते होता है कारोबार: फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के डॉ. अजय सहाय कहा कि, हमारा माल ज्यादातर पाकिस्तान के रास्ते से सप्लाई किया जाता है. उन्होंने बताया कि हम पूरी तरह स्थिति पर नजर बनाएं हुए हैं. हालात के सामान्य होने पर दुबारा व्यापार शुरू किया जाएगा. बता दे बीते रविवार से ही अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है.

    इतने का होता है कारोबार: भारत-अफगानिस्तान के बीत सदियों से व्यापार होता आया है. बीते कुछ सालों में भारत ने अफगानिस्तान में भारी भरकम निवेश किया है. एक आंकड़े के अनुसार, साल 2021 में अफगानिस्तान में भारत ने 83 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निर्यात किया. वहीं, 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का सामान आयात किया.

    आयात-निर्यात बाधित होने से प्रभावित हुआ कारोबार: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां से भारत आने वाले ड्राई फ्रूट (Dry Fruits) का कारोबार बुरी तरह बाधित हुआ है. जिस कारण भारत में सूखे मेवे के दाम में जोरदार इजाफा हो गया है. दिल्ली में खारी बावली के एक दुकानदार ने कहा कि, अफगानिस्तान से आने वाले मेवों की कीमत बढ़ गई हैं. इसका कारण अफगानिस्तान में जारी गतिरोध है. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में इनकी कीमतें और बढ़ सकती है.

    क्या खरीदता है और क्या बेचता है भारत: गौरतलब है कि भारत ने अफगानिस्तान में अच्छा खासा निवेश कर रखा है. अफगानिस्तान में भारत 400 परियोजनाओं पर काम कर रहा है. करीब 3 अरब डॉलर का निवेश भारत ने किया है. इसके अलावा भारत चीनी, चाय, कॉफी, मसाला समेत अन्य चीज़ें एक्सपोर्ट करता है, वहीं, बड़े स्तर पर ड्राई फ्रूट्स, प्याज वगैरह खरीदता है.

    Also Read: अशरफ गनी ने बताई अफगानिस्तान से भागने की वजह, कहा- नहीं जाता तो कल्लेआम हो जाता, इतने पैसे लेकर भागे थे गनी!

    Posted by: Pritish Sahay

    संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version