ब्रिटेन से भारत आनेवाले यात्रियों को अपनी उड़ान भरने से पहले और भारत पहुंचने के बाद ब्रिटेन में आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा. ब्रिटेन जानेवाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गयी है.
इसमें बताया गया है कि यात्री सलाहकार दिशानिर्देशों के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा है कि यात्रियों को यूके में बोर्डिंग करने से पहले हवाई अड्डे की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘एयर सुविधा पोर्टल’ के माध्यम से अपनी नकारात्मक RT-PCR परीक्षण रिपोर्ट अपलोड करनी होगी.
हवाईअड्डे पर परीक्षण करनेवाले यात्रियों को परीक्षण और लाउंज के लिए 3,400 रुपये देने होंगे. यात्रा शुरू करने से पहले 72 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर आयोजित किया जाना चाहिए. आईजीआई के टर्मिनल-3 पर परीक्षण परिणाम के लिए 10 घंटे तक का समय लग सकता है.
मालूम हो कि यूके में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के सामने आने के बाद उड़ानों पर रोक लगा दी गयी थी. इसे शुक्रवार से सीमित संख्या में दोबारा शुरू किया गया है. हर सप्ताह 30 उड़ानों का संचालन किया जायेगा. इनमें 15 भारत और 15 ब्रिटेन के होंगे.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.