Video: जहां बनाई गई थी पहलगाम आतंकी हमले की प्लानिंग, भारत ने एयर स्ट्राइक कर किया तबाह, देखें वीडियो
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया. एयर स्ट्राइक का वीडियो भी सामने आने लगा है.
By ArbindKumar Mishra | May 7, 2025 4:01 AM
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना और वायु सेना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर बम बरसाये. हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट में शेयर किया था. जिसमें हवाई हमले को साफ देखा जा सकता है. हालांकि उन्होंने उसे बाद में हटा लिया. भारत ने ठीक उसी आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाया, जहां पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए प्लानिंग की गई थी. उसका वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH | Visuals from an undisclosed location in J&K as the Indian Armed Forces launched ‘Operation Sindoor’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have been planned and directed.… pic.twitter.com/3D20pDXkND
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर इस समय भारी गोलाबारी हो रही है. भारतीय सेना ने ट्वीट कर बताया, “पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है.” रक्षा अधिकारी ने बताया, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है.
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir: Visuals from Line of Control (LoC) as the Indian Armed Forces launched ‘Operation Sindoor’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have been planned and… pic.twitter.com/A7DG8dRZ6v
रक्षा मंत्रालय ने बताया, कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया. कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और पूरा करने में काफी संयम दिखाया है. ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी.