India Air Strikes On Pakistan: स्कैल्प मिसाइल क्या है? जिसकी मार से थर्राया पाकिस्तान

India Air Strikes On Pakistan: भारतीय वायुसेना ने राफेल और स्कैल्प मिसाइलों से पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, पहलगाम हमले का सटीक और आक्रामक जवाब दिया गया.

By Aman Kumar Pandey | May 7, 2025 6:05 AM
an image

India Air Strikes On Pakistan: भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. यह कार्रवाई बिल्कुल सटीक और रणनीतिक ढंग से की गई, जिसमें भारत ने अपनी सीमा से बाहर कदम रखे बिना ही दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर दिया.

इस अभियान की खास बात यह रही कि इसमें भारत ने राफेल लड़ाकू विमानों और अत्याधुनिक SCALP क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया. SCALP एक लंबी दूरी तक मार करने वाली गाइडेड मिसाइल है, जो हवा से जमीन पर हमले के लिए बनाई गई है. इसकी मारक क्षमता लगभग 300 किलोमीटर है और यह बेहद सटीकता से लक्ष्य को ध्वस्त कर सकती है. यह मिसाइल 450 किलोग्राम का पेलोड ले जाने में सक्षम है और दुश्मन के बंकरों को गहरे तक तबाह करने की क्षमता रखती है.

जानकारी के मुताबिक, भारत के अलग-अलग एयरबेस से राफेल विमानों ने उड़ान भरी और भारतीय सीमा में रहते हुए ही स्कैल्प मिसाइलों से हमला किया. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के महत्वपूर्ण अड्डों को नष्ट किया गया है. इन हमलों से आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है और पाकिस्तान की रणनीतिक तैयारियां भी धरी की धरी रह गईं.

इसे भी पढ़ें: भारत का बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’, 9 आतंकी ठिकानों पर भीषण बमबारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के दो दिन बाद, 24 अप्रैल को बिहार के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा था कि आतंकवादियों को उनकी सोच से भी बड़ी सजा दी जाएगी. अब यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री की चेतावनी को भारतीय सेना ने जमीनी हकीकत में बदल दिया है.

इस जवाबी कार्रवाई ने न केवल आतंकवादियों को करारा संदेश दिया है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक रणनीति अपनाने को तैयार है. पाकिस्तान की ओर से लगातार तैयारी की बातें की जा रही थीं, लेकिन भारत की यह जवाबी कार्रवाई इतनी गुप्त और तेज थी कि पड़ोसी देश को संभलने का मौका ही नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें: भारत के हवाई हमले का देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version